नूंह में करीब 300 जमातियों को क्वारंटीन किया
नूंह। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार अलर्ट है। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में देश-विदेश से आए जमातियों की जांच कर उन्हें क्वारंटीन करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। प्रशासन ने मंगलवार रात तक हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से नूंह जिले में आए 5 महिलाओं सहित करीब 300 लोगों को चिन्हित किया था। बुधवार को इस संबंध में नूंह सचिवालय में उच्च जिला स्तरीय बैठक की गई, जिसमें उपायुक्त पंकज, एस.पी नरेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विरेन्द्र यादव और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सभी जमातियों को तीन श्रेणियों में बांटने का निर्णय लिया गया।
पहली श्रेणी में वे लोग हैं जो भारतीय मूल के हैं और वे मार्च के महीने में हजरत निजामुद्दीन गए थे और उनका क्वारंटीन समय पूरा नहीं हुआ है उनको राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मालब में रखा जाएगा। दूसरी श्रेणी में विदेशी मूल के जमाती शामिल हैं जिनको नूंह तावडू रोड स्थित पल्ला में समसुद्दीन रेहना के हॉस्टल में रखा जाएगा। तीसरी श्रेणी में बाकी सभी जमाती हैं जिनको राजकीय महिला कॉलेज सालाहेड़ी में रखा जाएगा। बुधवार दोपहर से पुन्हाना, पिनगवां, नगीना, फिरेाजपुर झिरका, तावडू और नूंह से जमातियों को सरकारी बसों में लाने का काम शुरू किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव से सभी लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी गांव में कोई भी बहार से आया या कोई जमाती ठहरा हुआ है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते कोरोना वायरस से बचने के लिए उचित कदम उठाया जा सके।