कोरोना के डर से सोसाइटी के सदस्यों ने इलाके को खुद किया सील, लोगों के आने-जाने पर रोक

 


कोरोना के डर से सोसाइटी के सदस्यों ने इलाके को खुद किया सील, लोगों के आने-जाने पर रोक


राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोग पूरी एहतियात बरत रहे हैं। पूर्वी दिल्ली के न्यू सीमापुरी इलाके में बनी डीडीए क्वार्टर सोसायटी के लोगों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने पूरे इलाके को खुद ही बैरिकेडिंग कर सील कर दिया है। इसमें बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


 

सोसाइटी आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी निवासियों से कोरोना संक्रमण को लेकर सावधान रहने को कहा गया है। आरडब्ल्यूए ने एहतियात के तौर पर इलाके के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया है।

एडवाइजरी जारी कर निवासियों से कहा गया है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को सोसाइटी में प्रवेश न करने दिया जाए। कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए कहा गया है। सोसाइटी में कोई कोरोना संदिग्ध नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर यह सब किया गया है।

शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि इलाके के लोगों के बेवजह बाहर आने-जाने पर भी रोक है। सिर्फ फल, सब्जी या दवाई आदि लेने के लिए ही लोगों को बाहर निकलने की अनुमति दी जा रही है। एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को निर्देश दिया जाएगा कि बेवजह बाहर न निकलें। कोई भी व्यक्ति नियम का पालन नहीं करेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।